एटा, जून 24 -- खोदाई के दौरान चार दिन पहले मिली मूर्ति को लेकर विवाद बरकरार है। पूरे मामले में एएसआई रिपोर्ट का इंतजार है। एएसआई की रिपोर्ट आने के बाद ही मूर्ति किसकी है यह पता चल पाएगाा। मूर्ति को सील करके थाना में रखवाया गया है। इससे पहले प्रधान के घर पर रखी हुई थी। कस्बा रिजोर में पुराने जर्जर किले के पास सरकारी टंकी बनाने के लिए खोदाई का काम चल रहा है। चार दिन पहले शुक्रवार को खोदाई के दौरान मजदूरों को एक प्रतिमा मिली। मामले की जानकारी मिलते ही रिजोर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया। शाक्य समाज के पहुंचे और और उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा बताते हुए पूजा शुरू कर दी और मूर्ति को सौंपने की मांग करने लगे। मामले की जानकारी पर जैन समाज के लोगों भी पहुंचे और जैन समाज का दावा है कि मूर्ति भगवान महावीर स्वामी की है ...