साहिबगंज, अप्रैल 28 -- साहिबगंज। मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एएसआई सुमन बास्की (47) की मौत रविवार को हो गई। उनके निधन पर स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में रविवार को पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा की गई। इस दौरान सबसे पहले दिवंगत एएसआइ के पार्थिव शरीर को सलामी दी गई। मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह ने एएसआइ के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये। मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की व मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी पुलिस कर्मियों ने दिवंगत एएसआइ को बारी-बारी से श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद ससम्मान उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव गोड्डा जिला के बरगच्छा भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार एएसआई सुमन बास्की मूलरूप से गोड्डा जिला के रहने वाले थे। उ...