पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेलवे की सहायक लोको पायलट की परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी पर परीक्षार्थियों ने सेन्टर पर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सेन्टर संचालक को पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के आने के बाद हंगामा शांत हो सका एवं परीक्षा संचालित की गई। मामला मुफस्सिल थाना के माधेपारा रूईगोला स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र का है। आरोप है कि एक तो परीक्षा देर से शुरू हुई, ऊपर से सर्वर में बार- बार खराबी आ जा रही थी। जिससे नाराज अभ्यर्थी शोर- शराबा करने लगे थे। इस बावत मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि सेन्टर से हंगामे की सूचना मिली थी। जिसपर गश्ती गाड़ी को भेजी गयी थी। इसके बाद किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...