बरेली, नवम्बर 23 -- मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए एएलएस एंबुलेंस कर्मचारियों को मेडकेयर 365 प्राइवेट लिमिटेड संस्था की तरफ से चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में शुरू हुआ। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉक्टर पवन कपाही, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर लईक अहमद ने शिविर का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण शिविर में मरीजों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के बारे में मेडकेयर के विकास पांडे (प्रशिक्षक) ने जानकारी दी। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह, एसीएमओ डॉक्टर पवन कपाही, श्रेष्ठ ईएमटी में अमित कुमार कनौजिया, इजराउल हक,विमल शर्मा,गोविंद राम, बृजमोहन,सनोज, रविंदर, कौटिल्य को सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मेडकेयर संस्थान के संचालक प्रबंधक अनुराग कपूर, जिला प्रबंधक विश्व कीर्ति सहित अन...