चतरा, अगस्त 2 -- चतरा प्रतिनिधि बच्चों को चुनावी प्रक्रिया समझाने के लिए एएम सिद्दीक पब्लिक स्कूल में चुनाव कराया गया। चुनाव में भाग लेने के लिए छात्रों (उम्मीदवारों) ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें चुनाव लड़ने वाले बच्चों (प्रत्याशी) को चुनाव चिन्ह वितरित किया गया। प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का चुनाव-प्रचार किया। चुनावी प्रक्रिया में वोटिंग की सक्रीय भूमिका विद्यालय के प्राचार्य आरिफ हसन ने निभाया। बताया कि स्कूल चुनाव न सिर्फ नेतृत्व की भावना को जागृत करते हैं, बल्कि छात्रों में जिम्मेदारी, लोकतंत्र और सहभागिता के मूल्यों का भी विकास करते हैं। निर्देशक प्रो उमर फारूक ने बच्चों को पोलिंग, और चुनाव के बारे में बताया कि किस प्रकार चुनाव संपन्न कराते हैं। बच्चों को पूरी प्रक्रिया समझाकर चुनाव को संपन्न कराया। उनको लोकतंत...