लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अब एक आधिकारिक एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण केंद्र का दर्जा मिल गया है। यह भारतीय सशस्त्र बलों की चिकित्सा सेवा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो सैनिकों के उपचार और युद्ध क्षेत्र में आघात प्रबंधन को मजबूत करेगी। इस कदम से सैन्य चिकित्सा में एक नए युग की शुरुआत होगी। इस ऐतिहासिक पाठ्यक्रम का उद्घाटन एक दिन पूर्व किया गया। फिलहाल, एएमसी सेंटर के अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज में 32 चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य उन्हें युद्ध और शांति दोनों ही स्थितियों में जानलेवा चोटों का प्रबंधन करने के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षक केजीएमयू और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के विभिन्न अस्पतालों से आए हैं। इस प्रशिक्षण में ...