लखनऊ, अगस्त 8 -- मध्य कमांड के अस्पताल में रक्तदान शिविर लगा लखनऊ प्रमुख संवाददाता एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के ऑफिसर ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी) ने अपना 56वां स्थापना दिवस मनाया। इस खास मौके पर ओटीसी ने मरीजों की सेवा का एक अनूठा उदाहरण पेश किया। इसी क्रम में छावनी के मध्य कमांड अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान अभियान में तीनों सेनाओं के 56 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। इनमें दंत चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे। इन सभी ने 56 यूनिट रक्तदान करके, मरीजों की निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कार्यवाहक कमांडेंट, मेजर जनरल केजे सिंह और ओटीसी के कमांडेंट, मेजर जनरल वीके पात्रा ने रक्तदान करने वाले सभी सैनिकों को सम्मानित किया। मध्य कमान अस्पताल के कमांडेंट, मेजर जनरल ज्योतिन्दु देबनाथ ने उ...