अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के हाइकिंग एंड माउंटेनरिंग क्लब द्वारा रविवार को क्लब की सदस्यता हेतु शारीरिक दक्षता जांच का आयोजन एएमयू एथलेटिक ग्राउंड पर किया गया। जांच शिविर में 700 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन हाइकिंग एंड माउंटेनरिंग क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद शमीम ने प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर किया। उद्घाटन करते हुए प्रोफेसर मोहम्मद शमीम ने कहा कि "हाइकिंग और माउंटेनरिंग केवल खेल नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और अदम्य साहस का जीवन-पथ है। एएमयू के युवाओं में जिस ऊर्जा और जज़्बे को मैंने आज मैदान में देखा है, वह यह विश्वास दिलाता है कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्वतारोहण की नई ऊंचाइयों को छुएगा।" हाइकिंग ...