अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़। एएमयू जेएनएमसी के सर्जरी विभाग के प्राध्यापकों और स्नातकोत्तर रेजिडेंट्स ने यूपीएएसआईकॉन 2025 में उल्लेखनीय अकादमिक योगदान दिया। यह सम्मेलन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर में आयोजित किया गया। सर्जरी विभाग की अध्यक्ष, प्रो. अतिया जका-उर-राब ने ब्रेस्ट सेशन में "फायलोड्स ट्यूमर के प्रबंधन में चुनौतियाँ" विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। सम्मेलन में अकादमिक गहराई जोड़ते हुए डॉ. शाहबाज हबीब फरीदी ने "लैप्रोस्कोपिक वैरिकोसीलेक्टॉमीः एविडेंस टू आउटकम्स" विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। तीसरे वर्ष के रेजिडेंट्स डॉ. मोहम्मद आदिल, डॉ. असजद अहमद सिद्दीकी, डॉ. शिवेंदु पुरुषोत्तम, डॉ. अविनाश वेगी, डॉ. मनार खान, डॉ. हर्ष कुमार, डॉ. एस. औन अली और डॉ. ताहिर हुसैन फारूकी ने पेपर और पोस्टर सेशन्स में भाग लिया। डॉ. नफीस को...