अलीगढ़, अक्टूबर 21 -- अलीगढ़। साइलेंस जोन से लेकर आवासीय व कॉमर्शियल स्थानों पर दीपावली की रात ध्वनि प्रदूषण जबर्दस्त रहा। कानफोड़ू पटाखों ने ध्वनि प्रदूषण की मात्र को बढ़ा दिया। साइलेंस जोन में शामिल एएमयू में दीपावली की रात शोर 61.08 डेसीबल रिकार्ड किया गया, जबकि साइलेंस जोन में दिन में 50 व रात 40 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण की मात्रा रहनी चाहिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण के साथ ध्वनि प्रदूषण के आकड़े दीपावली वाली रात रिकार्ड किए। आवासीय, कॉमर्शियल व शांत क्षेत्रों पर ध्वनि प्रदूषण मापा गया। आवासीय क्षेत्र ज्ञानसरोवर कालोनी में ध्वनि प्रदूषण दीपावली वाली रात 76.0 डेसीबल रिकार्ड किया गया। जबकि आवासीय क्षेत्र में रात को ध्वनि प्रदूषण का मानक 45 डेसीबल है। आवासीय में ध्वनि प्रदूषण की मात्रा मानक से दो गुना स्तर पर रही। सासनी गेट कॉमर्शि...