अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़। एएमयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. मोहम्मद अरशद बारी ने 3-4 नवंबर को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब में आयोजित "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐज ए कैटेलिस्ट फॉर चेंज इन हेल्थकेयर" विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। अपने मुख्य व्याख्यान "स्मार्ट टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन फिजिकल एजुकेशन रिसर्च" पर बोलते हुए डॉ. बारी ने खेल विज्ञान और शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में एआई तथा स्मार्ट प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला। अंग्रेजी विभाग में विश्वविद्यालय विस्तार व्याख्यान आयोजित अलीगढ़। एएमयू के अंग्रेजी विभाग द्वारा "नेरेटिव आॅफ डिवोशनः टूवार्ड्स क्रोस एण्ड कल्चर एण्ड इंटर रिलीजन एक्पलोरेशंस" विषय पर एक विश्वविद्यालय विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसे शिक...