अलीगढ़, मई 2 -- फोटो अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रो. डॉ. फैजान अहमद और प्रो. सदफ जैदी को पूर्णतः स्वचालित डेटा रिकॉर्डर युक्त वैक्यूम ड्रायर के लिए डिजाइन पेटेंट प्रदान किया गया है। यह पेटेंट डिजाइन नंबर 444961-001 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। डॉ. फैजान अहमद और प्रो. सदफ जैदी के अनुसार यह ड्रायर निरंतर और प्रभावी रूप से सुखाने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करता है। सुखाए गए उत्पाद की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है, मानवीय श्रम को कम करता है और प्रयोगात्मक त्रुटियों को कम करता है। इसका प्रयोग फल, औषधि आदि सुखाने के लिए किया जा सकता है। प्रो. सदफ जैदी ने बताया कि यह पूर्णतः स्वचालित वैक्यूम ड्रायर तीन अलग-अलग मोड्स मे...