अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में शिक्षक की हत्या के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। सीसीटीवी में कैद दो आरोपी स्कूटी से भागते तो दिख रहे हैं, मगर चेहरा छिपा होने के चलते पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में पुलिस अब शिक्षक से जुड़े पुराने विवादों को तलाश रही है। माना जा रहा है कि पूर्व के विवाद में ही बदमाशों ने इतनी बेरहमी से उन पर गोलियां बरसाईं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमीरनिशा रोड स्थित खयावान हिलाल (कोठी राधा वीडी) हसन मंजिल निवासी दानिश राव एएमयू के एबीके ब्याज हाईस्कूल में कंप्यूटर टीचर थे। बुधवार रात को टहलने के दौरान कैनेडी हॉल के पास स्कूटी पर आए नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इससे पहले ये भी कहा था कि अब तू पहचानेग...