अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का विधि संकाय एनआईआरएफ रैंकिंग में देशभर में 9वें स्थान पर है। पर विधि संकाय बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है। शुक्रवार को विभाग का एक वीडियो वायरल हुआ जहां बच्चे खड़े होकर पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। संकाय के कक्ष छात्रों के बैठने के लिए सीट तक उपलब्ध नहीं है। शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विवि के विधि संकाय का एक वीडियो और फोटो छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। जिसमें एक प्रोफेसर साहब छात्रों को पढ़ा रहे हैं। छात्र उनके द्वारा नोट कराए जा रहे तथ्यों को नोटबुक पर लिखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जब कैमरा घुमाकर पीछे दिखाने पर दिखता है कि तीन छात्र जिन्हें बैठने को सीट नहीं मिली। वह खड़े होकर पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि आज बुनियादी शैक...