अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सूबे के कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण ने शुक्रवार को असदपुर कयाम भाजपा के पार्टी कार्यालय पर सरदार पटेल की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी मंत्री ने एएमयू परिसर में लगी लाइटों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो हटवाने के मामले में कहा कि एएमयू वालों को रात को सपने में योगी जी आते होंगे, इसलिए हटवा दिया। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र से संचालित होती है और केंद्र से ही बजट आता है। इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है। प्रेस कांफ्रेंस में मुरादाबाद में एक मदरसे को लेकर उठे सवाल पर प्रदेश के गन्ना विकास-चीनी मिल एवं जिला प्रभारी मंत्री चौ.लक्ष्मीनारायण ने कहा कि मदरसे कैंसर की तरह हैं। कहा कि जब मै अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री ...