अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। एएमयू में 'आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूरः पीवीपीआई को रिपोर्ट करें विषय पर 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह आयोजित किया गया। एक सप्ताह तक चले इस आयोजन में शैक्षणिक गतिविधियां, वॉकथॉन, जागरूकता अभियान, रचनात्मक प्रतियोगिताएं और सामुदायिक सहभागिता शामिल रही। कार्यक्रम की शुरुआत मिंटो सर्किल स्कूल में संवेदनशीलता व्याख्यान से हुई। जेएन मेडिकल कॉलेज में एडीआर पर अतिथि व्याख्यान और संगोष्ठी आयोजित की गई। उद्घाटन समारोह में प्रो. मोहम्मद हबीब रजा मुख्य अतिथि और एएसपी मयंक पाठक मानद अतिथि रहे। अस्पताल परिसर में वॉकथॉन से आमजन को भी जोड़ा गया। सप्ताहभर ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर व डेंटल कॉलेज में सत्र हुए, इब्ने सीना एकेडमी में प्रदर्शनी लगी और आईएपी के सहयोग से होटल लेमन ट्री में एडीआर कार्यक्रम हुआ। छात्रों ने पोस्ट...