अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में मंगलवार को हिंदू संगठनों के हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा को लेकर दिनभर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। आरएएफ की तैनाती की गई। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने एएमयू के बाब-ए-सैय्यद गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। पुलिस ने प्रदेश संयोजक को गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने नजरबंद कर दिया। हालांकि इससे पहले पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल क्षेत्र में और जीटी रोड पर गभाना टोल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था। दोपहर तक पुलिस गौरव सिसोदिया के आने का इंतजार करती रही, लेकिन बाद में यह सूचना मिली कि उन्हें गाजियाबाद में ही उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...