अलीगढ़, जुलाई 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति और गरिमामय रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। जिसके संबंध में प्रशासनिक ब्लॉक के कांफ्रेंस हॉल में कुलपति प्रोफेसर नाइमा खातून की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 15 अगस्त के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के दौरान प्रो. खातून ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे हमारे देश की पुनरुत्थान और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय से इस दिवस को गरिमा और गौरव के साथ मनाने में सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया। 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम स्ट्रेची हॉल में आयोजित होगा। जिसकी शुरुआत प्रातः 9:11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने से होगी। इसके बाद राष्ट्रगान और एनसीसी कैडेट...