अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू की सीरत समिति ने सीरत-उन-नबी वीक के समापन के अवसर पर गुरूवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने की। पूर्व कुलपति ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और शिक्षाओं से सीख लेने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी, करुणा और सेवा के मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। सीरत समिति के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष, सुन्नी थियोलॉजी विभाग, प्रो. मोहम्मद राशिद ने कहा कि सीरत वीक का उद्देश्य छात्रों में नैतिक चरित्र का विकास करना और जीवन में उच्च मूल्यों को व्यवहारिक रूप से अपनाने की प्रेरणा देना है। मुख्य अतिथि, प्रो. मोहम्मद नवेद खान,बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने व्यापार और व्यवसाय में नै...