अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़। एएमयू में संविधान दिवस विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ मनाया गया। सभी विभागों, कॉलेजों, केंद्रों और स्कूलों में प्रस्तावना-पाठ और शपथ ग्रहण आयोजित किए गए, जबकि कई इकाइयों में विशेष अकादमिक, सांस्कृतिक और छात्र सहभागिता आधारित कार्यक्रमों ने दिन को और महत्वपूर्ण बना दिया। फैकल्टी ऑफ लॉ में लॉ सोसाइटी द्वारा कई शैक्षणिक गतिविधियां। अर्थशास्त्र विभाग में चेयरमैन प्रो. शहरोज आलम रिजवी के नेतृत्व में प्रस्तावना पढ़ी गई। डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज में प्रिंसिपल प्रो. आरके तिवारी ने फैकल्टी, रेजिडेंट्स और कर्मचारियों के साथ प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया। मौलाना आजाद लाइब्रेरी में शैक्षणिक आयोजन किया गया। एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज), एसटीएस स...