अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। एएमयू में विज्ञान और प्रौद्योगिकी अवसंरचना का उपयोग करते हुए आयोजित सामंजस्यपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन का दस्तावेजीकरण करते हुए एक समग्र संकलन जारी किया गया। यह पहल भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा वित्तपोषित रही। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने संकलन का औपचारिक विमोचन सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. अनिसुल ए उस्मानी और परियोजना प्रबंधन इकाई के कोऑर्डिनेटर प्रो. बीपी सिंह की उपस्थिति में किया। प्रो. खातून ने इसे एएमयू की वैज्ञानिक क्षमता निर्माण और शोध उत्कृष्टता के प्रति स्थिर प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि स्तुति प्रोग्राम ने युवाओं को व्यावहारिक अनुभव, नवाचार और विज्ञान-प्रौद्योगिकी में करियर की ओर प्रेरित किया। सहकुलपति प्रो. खान ने ...