अलीगढ़, मई 12 -- अलीगढ़। उस्मान पाड़ा स्थित जियाउद्दीन पब्लिक स्कूल के 21 छात्र छात्राओं का एएमयू में पहली और छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा में सफल होने उनका सम्मान किया गया। पूर्व विधायक विवेक बंसल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रबंधक खिज़रउद्दीन व विवेक बंसल ने एएमयू मे प्रवेश पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रूही ज़ुबैरी, मो. जियाउद्दीन राही, हाजी दिलशाद, हाजी मुश्ताक, मुजाहिद क़ादरी, मो. शमशाद, डा. ताजुद्दीन, वहीद उद्दीन, नादिर खान मौजूद रहे। व्यापार मंडल की कमेटी भंग अलीगढ़। उद्योग युवा व्यापार मंडल रेडियो मार्केट मामू भांजा व्यापार मंडल के कैंप कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष राजेश गर्ग ने व्यापार मंडल की इकाइ को भंग करने की घोषणा की। कार्यकारिणी का पुन. गठन किया जाएगा। व्यापार मंडल के मुख्य सला...