अलीगढ़, मार्च 7 -- एएमयू में धूमधाम से मनेगी होली, कोई मारपीट करेगा तो ऊपर पहुंचा देंगे -सांसद सतीश गौतम बोले, एएमयू क्या पाकिस्तान में, जब ईद मनती है तो होली भी मनेंगी -सांसद का कहना, एएमयू में कोई भी होली मना सकता है, कोई रोक नहीं फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में होली मनाने की अनुमति नहीं मिलने के मामले को लेकर सांसद सतीश गौतम ने शुक्रवार को कहा कि एएमयू में धूमधाम से होली मनेगी। कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा देंगे। एएमयू क्या पाकिस्तान में है, जब ईद वहां मनती है तो होली भी मनेगी। सभी हिंदू छात्र होली मनाएंगे, कोई रोक नहीं है। कलक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद सतीश गौतम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि एएमयू केन्द्रीय यूनिवर्सिटी है। यहां हर धर्म के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। हर विद्यार्थी को अ...