अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। एएमयू में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बुधवार को देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और युवा सशक्तिकरण के संदेश के साथ मनाया गया। विकसित भारत युवा कनेक्ट और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों, स्कूलों और सांस्कृतिक इकाइयों ने विचारगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृक्षारोपण और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कल्चरल एजुकेशन सेंटर में विकसित भारत 2047 में युवाओं की भूमिका, विषय पर विचार गोष्ठी हुई, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण उत्थान और तकनीकी प्रगति पर चर्चा हुई। स्टूडेंट्स काउंसलिंग सेंटर के ऑनलाइन व्याख्यान में जीवन में परामर्श की अहमियत पर जोर दिया गया, जबकि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में शिरीन बदरका प्रथम रहीं। समाजशास्त्र विभाग ने वृक्षारोपण और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की, वहीं कृषि संकाय ने तिर...