अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विवादों और जांच का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों के खिलाफ नई जांच शुरू कर दी है, जो ओएसडी, डिप्टी प्रॉक्टर और कार्यकारी परिषद (ईसी) सदस्य के पदों पर तैनात हैं। सीवीसी ने इन पदों पर कथित अवैध नियुक्तियों के संबंध में जांच बैठा दी है। बताया जा रहा है कि आयोग महीनों से विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण से इस मामले में रिपोर्ट मांग रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सीवीसी ने एएमयू के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) को भी कई बार पत्र लिखे, पर उनसे भी कोई जानकारी नहीं मिली। ओएसडी पद के लिए 25 मार्च और 7 अप्रैल 2025 को, प्रोफेसर के लिए 25 मार्च और 4 अप्रैल 2025 को, और निर्वाचित प्र...