अलीगढ़, मई 30 -- फोटो 00 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता आधुनिक एथलेटिक्स में डोपिंग और तकनीकी आचरण पर उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सेमिनार का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की खेल समिति के संयुक्त तत्वाधान से किया गया। सेमिनार के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में अमुवि के सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोसिन खान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अमुवि के सहकुलपति ने आयोजन की सराहना करते हुए डोपिंग के प्रति जागरूकता और नैतिक खेल आचरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने एएमयू के विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना को रेखांकित करते हुए छात्रों को अकादमिक जीवन के बाद भी खेलों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। यह सेमिनार शमशाद निसार आजमी और प्रो. जमीरुल्लाह खान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। विभिन्न सत्रों में नि...