अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीएम हॉल हॉस्टल में कमरे के अंदर चारपाई बिछाने को लेकर दो छात्रों के बीच में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी। आरोपी छात्र ने दूसरे छात्र को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। गुरुवार को आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है। वीएम हॉल हॉस्टल में रहने वाले साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल फारेंसिक की पढ़ाई करने वाले छात्र नबील पी. ने गुरुवार को प्रॉक्टर से शिकायत की। जिसमें बताया गया कि वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। एएमयू के वीएम हॉल के हॉस्टल में उन्हें रूम एलॉट है। 8 अक्टूबर की सुबह 5 बजे वह अपने रूम में थे। तभी पीजी डिप्लोमा बिजनेस मैनेजमेंट के छात्र मोहम्मद जुहैब खान उनके कमर...