अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग में मंगलवार से सामान्य सापेक्षता और गुरुत्वाकर्षण पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (आईयूसीएए), पुणे के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का उद्घाटन समारोह गणित विभाग के एनसीआर हॉल में आयोजित किया गया। गणित विभाग की अध्यक्ष प्रो. असमा अली ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों और प्रतिभागियों का अभिवादन किया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आधुनिक सैद्धांतिक भौतिकी और गणित में सामान्य सापेक्षता के महत्व को रेखांकित किया। कुलपति प्रो. नइमा खातून ने गणित विभाग के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह विभाग एएमयू की औपचारिक स्थाप...