अलीगढ़, नवम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हादी हसन हाल के मैदान में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान जानलेवा हमले के मामले में आरोपी एएमयू छात्र की जमानत अर्जी एडीजे तृतीय राकेश वशिष्ठ की अदालत ने रद्द की है। एडीजीसी जेपी राजपूत ने बताया कि यह घटना पांच अक्टूबर को एएमयू के हादी हसन हाल के ग्राउंड में हुई थी। मामले में एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र गौहर कमाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। कहा था कि हादी हसन हाल निवासी हर्शित उर्फ प्रखर प्रताप की टीम से उनका मैच चल रहा था। तभी हर्शित के अलावा यहया उर्फ शोयब, यूसुफ व कुछ अज्ञात लोगों की कहासुनी हो गई। हर्शित व उसके साथी गौहर से गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट व फायरिंग तक की गई। इसमें मुजफ्फरनगर के तेवरा निवासी यूसुफ ने जमानत के लिए अर्जी डाली, जो रद्द की गई है।...