अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हादी हसन हाल के मैदान में रविवार शाम को क्रिकेट मैच खेलने के दौरान छात्रों के दो गुट भिड़ गए। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे से मारपीट कर दी। दो राउंड फायरिंग भी की। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी हैं। यह घटना रविवार शाम करीब सवा चार बजे एएमयू के हादी हसन हाल के ग्राउंड में हुई। मामले में एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र गौहर कमाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि रविवार शाम को हादी हसन हाल निवासी हर्शित उर्फ प्रखर प्रताप की टीम से उनका मैच चल रहा था। तभी हर्शित के अलावा उमर मस्जिद जमालपुर निवासी यहया उर्फ शोयब, एसएस नार्थ हाल निवासी यूसुफ व कुछ अज्ञात लोगों की क...