अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में हाईमास्ट के पोल पर लगी भाजपा के झंडे के रंग में रंगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर की तस्वीर छात्रों को नहीं भाई। गुरूवार को कुछ छात्रों ने इसका विरोध करते हुए लाइट लगा रही कंपनी के कर्मचारियों से सभी प्लेटों को हटवा दिया। उधर एएमयू प्रॉक्टर ने इस बारे में जानकारी होने से इंकार किया है। एमएलसी व एएमयू के पूर्व वीसी प्रो. तारिक मंसूर ने एएमयू के सिविल इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी, वीमेंस कालेज के अब्दुल्ला हाल, सीईसी और लाइब्रेरी के बीच, एबीके स्कूल(गेस्ट हाउस रोड), अल्लामा बोर्डिंग हाउस के पास, मिंटो कब्रिस्तान, डा. बीआर आंबेडकर हाल, जेएन मेडिकल कालेज, मोहम्मद हबीब हाल और स्ट्रेची हाल पर विधायक निधि से हाईमास्ट लाइटें लगवाईं थीं। एक लाइट...