संवाददाता, मार्च 13 -- Holi Celebrations in Aligarh Muslim University: यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में होली खेलने की इजाजत को लेकर पहले विवाद हुआ बाद में समाधान निकला। विश्‍वविद्यालय प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद गुरुवार को छात्रों ने विश्‍वविद्यालय के एनआरएससी हॉल में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया और एक-दूसरे से जमकर होली खेली। होली खेल रहे छात्रों के चेहरों पर होली खेलने की इजाजत मिलने की खुशी साफ दिख रही है। छात्रों को एनआरएससी हॉल में 13 मार्च यानी आज और 14 मार्च यानी कल होली खेलने की इजाजत मिली है। छात्रों के होली खेलने के दौरान एएमयू कैंपस अैर एनआरएससी हॉल के आसपास कड़ी निगरानी और सुरक्षा मौजूद रही। होली खेलने के लिए गुरुवार सुबह छात्र एनआरएसपी क्लब पहुंचे और जमकर रंग गुलाल उड़ाए। इस दौरान छात्रों ने वंदे मातरम और भार...