अलीगढ़, फरवरी 14 -- एएमयू बीफ प्रकरण: बिना लाइसेंस के ही एएमयू में की जा रही थी मीट की आपूर्ति -एफडीए की टीम ने मीट आपूर्तिकर्ता के दस्तावेजों की जांच की, दर्ज होगा मुकदमा -जमालपुर का मो. जाहिद मुर्गे की करता है आपूर्ति, भैंसे के मीट का अलग ठेकेदार फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के सुलेमान हॉल में बीफ बिरयानी परोसने के नोटिस जारी किए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। एफडीए की जांच में सामने आया है कि बिना लाइसेंस के ही हॉल में मीट की आपूर्ति हो रही थी। टीम ने मीट आपूर्तिकर्ता के दस्तावेजों की जांच के नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में आपूर्तिकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एएमयू के सुलेमान हॉल की डाइनिंग हाल में बीते दिनों एक नोटिस चस्पा किया गया था। सीनियर फूड और सीनियर हॉल की ओर से जारी नोटिस में लिखा था कि...