अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़। एएमयू के अरबी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद सनाउल्लाह नदवी ने बांग्लादेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन बांग्ला एकेडमी, ढाका द्वारा आयोजित एक सप्ताह लंबे "पांडुलिपि विज्ञान" प्रशिक्षण कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय सलाहकार और प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, प्रो. नदवी ने बांग्ला एकेडमी में भारतीय उपमहाद्वीप में पांडुलिपियों की अवधारणा, लिप्यंतरण और संकलन पर व्याख्यान दिए। अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो. नदवी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पांडुलिपि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बांग्ला एकेडमी अपने शैक्षणिक और साहित्यिक कार्यों को और विस्तार देगी, तथा यह कार्यशाला शोधकर्ताओं और संपादकों के कौशल को और निखारेगी। राष्ट्रीय सीएमई एवं हैंड्स-ऑन कार्यशाला का उद्घाटन अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉ...