अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के पूर्व छात्र और जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जेडएचसीईटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग से संबद्ध रहे प्रो. मुहम्मद शाह आलम ने अगली पीढ़ी की वायरलेस संचार तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान में रियाद स्थित इमाम मोहम्मद इब्न सऊद इस्लामिक यूनिवर्सिटी (आईएमएसआईयू) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत प्रो. आलम ने एक शोध दल का नेतृत्व किया, जिसने 6जी के लिए एक नवीन ट्रांसमिशन लाइन तकनीक विकसित किया है। इस तकनीक को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित 50वीं अंतरराष्ट्रीय आविष्कार प्रदर्शनी में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह प्रदर्शनी विश्व स्तर पर तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन का एक प्रमुख मंच मानी जाती है। ...