अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिाविल लाइन थाना क्षेत्र के एएमयू परिसर में मंगलवार शाम को विधि छात्र के साथ कुछ छात्रों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने फायरिंग कर अगवा करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़ित ने चार नामजद छात्र समेत तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। एएमयू के अंबेडकर हॉल निवासी अमजद अली विधि द्धितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने थाने में दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे वह लाइब्रेरी पार्किंग में स्कूटी खड़ी कर पढ़ने जा रहा था। तभी चार छात्र अपने साथियों के साथ आ गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर दूसरे छात्र ने तमंचे से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। आरोप है कि आरोपियों ने उसे अगवा करने का प्रयास किया। मारपीट में वह हाथ में बंधी घड़ी में छींनकर ले गए...