वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 1 -- यूपी के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर स्थित टूटी बाउंड्री के पास एएमयू परिसर में शनिवार को दिनदहाड़े छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने 12वीं के छात्र पर पहले चाकू से प्रहार किए। जब वह बचने के लिए भागा तो गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र के पिता भी एएमयू में कर्मचारी हैं। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस के अनुसार व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा की गई एक रील पर कमेंटबाजी को लेकर दोनों पक्षों में तीन दिन से विवाद चल रहा था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। धौर्रा माफी का रहने वाला नईम एएमयू के बिल्डिंग डिपार्टमेंट में ट्यूबवेल ऑपरेटर हैं। इनका बड़ा बेटा 20 वर्षीय मोहम्मद कैफ एएमयू ...