अलीगढ़, नवम्बर 8 -- एएमयू परिसर में आवारा कुत्तों के हमले में चली गई थी रिटा. डाक्टर की जान 0-फैक्ट फाइल 60 हजार लगभग शहर में आवारा कुत्ते 72 हजार लगभग लोग जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच कुत्तों के हमले का शिकार हुए 02 गौशालाएं शहर में संचालित, 750 गौवंश इनमें आश्रित 143 अस्थाई एवं स्थाई गौआश्रय स्थल जिले में 31123 गौवंश संरक्षित हैं 2095 गौपालकों को 3680 गौवंश दिए जा चुके सहभागिता योजना में 05 वृहद गौसंरक्षण केंद्र संचालित और 05 निर्माणाधीन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) परिसर में कुत्तों के हमलों की दो प्रमुख घटनाएँ हो चुकी हैं। अप्रैल 2023 में एक सेवानिवृत्त डॉक्टर की मौत और अप्रैल 2023 में एक पीएचडी छात्र पर हमला हुआ। 65 वर्षीय सेवानिवृत्त डॉक्टर सफदर अली अप्रैल 2023 में सुबह की सैर करने निकले थे। इस दौरान ...