अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा कला संकाय में डायलॉग फोरम का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. आमिर रियाज ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सहयोगात्मक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डायलॉग जैसे मंच छात्रों में आलोचनात्मक सोच, आत्मविश्वास और सहभागिता की भावना विकसित करते हैं। पूर्व समन्वयक डॉ. शाहिदुल हक ने फोरम की पूर्व उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इसने शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जैद अहमद सिद्दीकी ने किया। ललित कला विभाग में नए अध्यक्ष नियुक्त अलीगढ़। एएमयू के ललित कला विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आबिद हादी को विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होगा। ...