अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज के पीरियोडोंशिया एवं सामुदायिक दंतचिकित्सा विभाग के एक स्नातक शोध प्रस्ताव का चयन भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य दंतचिकित्सा संघ (आईएपीएचडी) द्वारा आयोजित आईएपीएचडी रिसर्च ग्रांट्स 2025 के लिए किया गया है। देशभर से चुने गए नौ उम्मीदवारों में से, बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा याशी गुप्ता को स्नातक श्रेणी में अनुदान के लिए स्वीकृति मिली है। उनका शोध प्रोजेक्ट दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए सुलभ मुख स्वास्थ्य शिक्षा उपकरण विकसित करने और शैक्षणिक सामग्री के सत्यापन पर केंद्रित है। इस शोध का उद्देश्य समावेशिता को बढ़ावा देना और दृष्टिबाधित व्यक्तियों में मौखिक स्वास्थ्य साक्षरता में सुधार करना है। यह परियोजना प्रो. नेहा अग्रवाल, अध्यक्ष, पीरियोडोंशिया एवं सामुदा...