अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पिछले सात वर्षों से छात्र संघ चुनाव न होने के मामले में छात्रों ने एक बार फिर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि दिसंबर माह में वीसी ने चुनाव कराने का लिखित आश्वासन दिया था। वीसी छात्रों के साथ साजिश कर रही हैं। याचिकाकर्ता एलएलएम छात्र कैफ हसन ने बताया कि याचिका में विश्वविद्यालय प्रशासन को चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त करने तथा एएमयू स्टूडेंट्स यूनियन (एएमयूएसयू) के चुनाव का कार्यक्रम जारी करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में कहा है कि विश्वविद्यालय ने अगस्त महीने में जारी नोटिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में स्पष्ट कहा था कि दिसंबर में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे। इसी के अनुपालन में उन्होंने 10 नवंबर को...