अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्र पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी नाबालिग हैं। इनमें दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। पिसावा क्षेत्र के जलालपुर निवासी प्रशांत राठी पुत्र अजीत सिंह वर्तमान में अनूपशहर रोड स्थित पुरानी चुंगी पर रहते हैं। सिटी स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं। रविवार को वे अपने घर से अल्लामा इकबाल हॉल (एएमयू) में अपने दोस्त मो. उजैफ जहीर से मिलने गए थे। उसी समय चार पांच लड़के आए और प्रशांत के साथ मारपीट की। आरोप है कि पिस्टल लगा दी। इसके बाद बाइक से गिरा दिया। फिर सभी ने मिलकर मारपीट की। एक आरोपी ने...