अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़। एएमयू के भूविज्ञान विभाग के छात्र रोहित गुप्ता का भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) में वैज्ञानिक अधिकारी (ग्रुप-ए) के प्रतिष्ठित पद पर चयन हुआ है। गुप्ता का चयन एक अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक स्क्रीनिंग परीक्षा और उसके बाद हुए कठोर साक्षात्कार प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद हुआ। भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राशिद उमर ने गुप्ता की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण को दर्शाती है, बल्कि विभाग द्वारा प्रदान की जा रही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और मार्गदर्शन को भी उजागर करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...