अलीगढ़, फरवरी 3 -- एएमयू छात्र नहीं जा सकेंगे नुमाइश के लालताल, हुल्लड़ बाजार में -छात्रों के लिए प्रॉक्टर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन, कई क्षेत्र प्रतिबंधित -नुमाइश में लगने वाले थिएटर, नौटंकी, वैरायटी शो में भी नहीं जा सकेंगे -रात्रि 10 बजे तक ही नुमाइश में रूकने के जारी किए गए है निर्देश -पालन नहीं करने पर एएमयू एक्ट-1985 के तहत होगी कार्यवाही फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ नुमाइश का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही नुमाइश को लेकर एएमयू विद्यार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें विद्यार्थियों की आवाजाही के लिए कई क्षेत्र प्रतिबंधित किए गए हैं। नुमाइश में एएमयू छात्रों की आवाजाही को लेकर एएमयू प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। प्रोक्टर मोहम्मद वसीम अली द्वारा कहा गया है ...