अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़। एएमयू की बीएससी (ऑनर्स) कम्युनिटी साइंस की छात्रा नौशीन शान ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट में एएमयू का प्रतिनिधित्व कर विश्वविद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। संसदीय वाद-विवाद कार्यक्रम में नौशीन को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की भूमिका निभाने के लिए चुना गया। उन्होंने पर्यावरणीय नीतियों को स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए विभाग की शिक्षकों ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को नेतृत्व, आलोचनात्मक चिंतन और सार्वजनिक संवाद जैसे सह-पाठयक्रम अवसरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। एएमयू एनएसएस में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित अलीगढ़। एडवांस्ड यूनानी स्पेशियल...