वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोग्राम डायरेक्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पहले उनका पीछा किया और फिर कैंपस के अंदर ही उन्हें रोक लिया। आरोपी ने प्रोफेसर को धमकाया और फिर कहा कि उन्हें जान से मार देगा। प्रोफेसर के मुताबिक आरोपी ने उन्हें छेड़छाड़ के झूठे मुकदमें में फंसाने की बात भी कही है। घटना के बाद पीड़ित प्रोफेसर ने जैसे तैसे खुद को आरोपी से बचाया और प्रॉक्टर को इस सारे मामले की सूचना दी। जिसके बाद सिविल लाइंस थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएमयू के सीईसी के प्रोग्राम डायरेक्टर मुजम्मिल हयात भवानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम नासिर अली है। वह पिछले कई दिन से उनके कार्यालय के आसपास घूम रह...