अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- यूपी के विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) परिसर में घुसकर एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक से आए दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। ताबड़तोड़ कई गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। हत्या से पहले टीचर के पास पहुंचे हत्यारों ने यह भी कहा कि मुझे पहचाना, अब पहचानेगा। इसके बाद गोलियां बरसा दीं। एसएसपी नीरज कुमार जादौन व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमीरनिशा स्थित हसन मंजिल के पास रहने वाले दानिश राव(45वर्ष) एएमयू के एबीके ब्वॉयज हाईस्कूल में कंप्यूटर शिक्षक थे। शाम चार बजे स्कूल खत्म करने के बाद घर चले गए। घटना रात करीब नौ बजे की है। दानिश रोज की तरह कैंपस में टहल रहे थे। साथ में दो अन्य शिक्षक इमरान व गोलू भी थ...