अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक बार फिर शैक्षणिक और शोध उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में अपनी पहचान को मजबूत किया है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने एलेसिवियर और स्कोपस के सहयोग से तैयार की गई विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में एएमयू के 46 शोधकर्ताओं को स्थान मिला है। यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त वार्षिक सूची 22 वैज्ञानिक विषयों और 174 उप-क्षेत्रों में शोध प्रदर्शन का आकलन करती है। इसमें एक समग्र संकेतक (सी-स्कोर) का उपयोग किया जाता है, जो उद्धरण प्रभाव, सह-लेखकता पैटर्न और लेखन स्थिति को ध्यान में रखता है। यह रैंकिंग केवल प्रकाशनों की संख्या नहीं, बल्कि शोध की गुणवत्ता, प्रभाव और सार्थक योगदान को उजागर करती है। विशेष रूप से, सूची में एएमयू के 46 शोधकर्ता "कैरियर एण्ड लौंग इम...