वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 26 -- यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में शिक्षक की हत्या के मामले में परिजनों ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पोस्टमार्टम में सामने आया कि बदमाशों ने शिक्षक को एक के बाद एक पांच गोलियां मारी थीं। इनमें चार खोपड़ी व एक बाजू के पास लगी, जिन्होंने दिमाग व खोपड़ी को छलनी कर दिया। इसके अलावा कोहनी पर भी दो जगह गोली छूकर निकलने जैसे निशान हैं। नकाबपोश आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इसमें एक बदमाश शिक्षक के गिरने के बाद भी लगातार गोलियां मारता नजर आ रहा है। पुलिस की चार टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमीरनिशा रोड स्थित खयावान हिलाल (कोठी राधा वीडी) हसन मंजिल निवासी दानिश राव एएमयू के एबीके ब्याज हाईस्कूल में कंप्यूटर टीचर थे। बुधवार रात को र...