अलीगढ़, जनवरी 19 -- अलीगढ़, संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित शमशाद मार्केट में रविवार की रात रिटायर्ड एएमयू इंजीनियर के घर में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। कमरे की दीवारें भी ध्वस्त हो गईं। पुलिस को घर में सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी,मगर वहां फटा हुआ सिलेंडर नहीं मिला। ब्लास्ट का कारण तलाशने के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्यायड ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शमशाद मार्केट निवासी मसूद अख्तर एएमयू से रिटायर्ड इंजीनियर हैं। वह अविवाहित हैं। घर पर अकेले ही रहते हैं। रोजाना की तरह रविवार की रात वह किचिन में थे। गैस चूल्हे पर लगे हंडेनुमा हीटर पर हाथ सेंक रहे थे। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही देर में तेज आबाज के साथ सिलेंडर फट गया। धमाके से कमरा ध्वस्त हो गया। दीवारों में दरारें आ गईं...